तरियानी. तरियानी नगीना रामध्यान शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय तारानगर-छतौनी तरियानी शिवहर के डॉ. कपिल देव नारायण सिंह सभागार में बिहार में चुनाव का बदलता स्वरूप पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विश्वविद्यालय के अंतर्गत रामेश्वर महाविद्यालय के राजनीतिक शास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष अध्यक्ष डॉ उमेश प्रसाद सिंह ने उक्त विषय पर प्रशिक्षणार्थियों को मौखिक रूप से विन्दुवार पहलुओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला, जो वर्तमान परिवेश में होने वाले चुनाव के लिए व्यावहारिक एवं उपयोगी पक्ष रखा. जिसमें तकनीकी एवं प्रक्रियागत सुधार एसआइआर का विस्तृत विश्लेषण एवं विपक्ष के आरोप एवं वर्तमान स्थिति में सुप्रीम कोर्ट की भूमिका आदि विषयों पर सम्यक ढंग से व्याख्या किया. महाविद्यालय के सचिव प्रो. हरिश्चंद्र कुमार सिन्हा ने इस विषय से संबंधित कारकों जैसे गठबंधनों की स्थिरता मतदाता व्यवहार सामाजिक बदलाव आदि बिंदुओं पर अपना विचार रखें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मो. अजहरूल्लाह ने विषय प्रवेश कराते हुए इसकी महत्व पर प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 पंकज कुमार सिंह ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

