31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुरादपुर पंचायत को स्वच्छ व सुंदर बनाने का अभियान शुरू

जिले के डुमरा प्रखंड की मुरादपुर पंचायत को स्वच्छ व सुंदर पंचायत बनाने का अभियान सोमवार को शुरू हो गया है.

सीतामढ़ी. जिले के डुमरा प्रखंड की मुरादपुर पंचायत को स्वच्छ व सुंदर पंचायत बनाने का अभियान सोमवार को शुरू हो गया है. बताया गया कि पंचायत के हर गांव, टोले व गलियों की साफ-सफाई के लिए नियमित कचड़ा उठाया जाएगा. इसको लेकर डीडीसी मनन राम, बीडीओ अभिषेक चंदन, मुखिया संजीव कुमार “बाजितपुरी ” व पंचायत सचिव प्रफुल्ल भारती ने ठेला चालाक व सफाई कर्मियों को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुखिया व सचिव ने कहा कि डोर टू डोर कचरा उठाव अभियान शुरू होने से पंचायत के लोगों पर स्वच्छता को लेकर सकारात्मक प्रभाव की उम्मीद है. ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी सफाई के प्रति जागरूक करने की अपील की. कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ वातावरण का होना जरूरी है. उन्होंने स्वभाव में स्वच्छता व संस्कार में स्वच्छता को जीवन में अमल करने की बात कही. मौके पर वार्ड सदस्य पप्पू कुमार, हरिशंकर मुखिया, शंभू मुखिया, बैद्यनाथ पटेल, दीपक कुमार, संगीता देवी व धीरज कुमार समेत अन्य वार्ड सदस्य, पंचायत कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें