बैरगनिया. सीओ रंजीत कुमार के नेतृत्व में सोमवार को नप क्षेत्र स्थित बैरगनिया बाजार मुख्य मार्ग स्थित हॉस्पिटल चौक से पटेल चौक तक अवैध पक्का निर्माण, झोपड़ी व शेडनुमा दर्जनों दुकानों को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त कर दिया गया. विधि-व्यवस्था को लेकर थाना के पुलिस पदाधिकारी बलराम प्रसाद के नेतृत्व कई पुलिस जवान तथा एसएसबी 20वीं बटालियन के जवान मौजूद रहे. सीओ रंजीत कुमार ने बताया कि पूर्व में अतिक्रमण हटाने के लिए अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया था, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाने के बाद उक्त कार्रवाई की गयी है. इस दौरान अतिक्रमणकारियों व पुलिस के बीच नोंक-झोंक भी हुई. अभियान में एसएसबी के इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ओराण, थाना के पुअनि बलराम प्रसाद, अंचल कार्यालय के सीआई संदीप कुमार व अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है