19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamadhi News : बीपीएससी टॉपर उज्ज्वल कुमार उपकार को किया सम्मानित

समारोह में बीपीएससी के टॉपर उज्ज्वल कुमार उपकार को अंग-वस्त्र, पुष्प-गुच्छ एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया गया.

सीतामढ़ी. जिला मुख्यालय डुमरा स्थित स्वच्छता प्रौद्योगिकी उद्यान में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिला लेखा पदाधिकारी प्रियरंजन राय के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष चंद्र राजकुमार ने की. संचालन गीतकार गीतेश ने किया. समारोह में बीपीएससी के टॉपर उज्ज्वल कुमार उपकार को अंग-वस्त्र, पुष्प-गुच्छ एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया गया. उपकार ने कहा कि मेहनत अगर आदत बन जाए तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है. जिला कल्याण पदाधिकारी राजकुमार ने कहा कि इनकी सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगी और वे अति उत्साह के साथ आगे बढ़ने के लिए अग्रसर होंगे. इस अवसर पर गीतकार गीतेश ने अपनी पुस्तक ”हंसी अप गम डाउन”, ”मुफलिसी के गांव में” तथा ”सीतामढ़ी के व्यक्ति विशेष” भेंट की तथा अपनी रचना ”यूं तो आपकी ऊंची उड़ान है, खुद की जमीं खुद का आसमान है, राहें देख रही हैं आगे की मंजिलें भी, मापना आपको अभी सारा जहान है” से उन्हें शुभकामना दी. युवा कवि कृष्णनंदन लक्ष्य ने अपनी कविता ”यूं ही बेशकीमती होता नहीं सोना, आग में तपने पर इतने दाम होते हैं” से संघर्ष को बयां किया. मौके पर उपकार के नाना दिनेश चंद्र ठाकुर, पिता सुबोध ठाकुर, मां गुड़िया कुमारी, मुख्यालय अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी पूजा सिंह राठौर, सदर अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी मधुरेंद्र कुमार मिश्र समेत अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel