तरियानी थाना क्षेत्र के सलेमपुर वार्ड नंबर 9 में सड़क हादसे में एक 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार शिवहर–मुजफ्फरपुर मुख्य सड़क पर कल दोपहर करीब 11 बजे एक अज्ञात बोलेरो ने बालक को ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल बालक की पहचान सलेमपुर वार्ड नंबर 9 निवासी विश्वनाथ साह के पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को शिवहर सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही सत्यम की मौत हो गई. आज सुबह शव को मुजफ्फरपुर से पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. ठंड को देखते हुए वर्तमान समय में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में गहरा शोक और रोष व्याप्त है. मृतक के पिता दिल्ली से घर के लिए रवाना हो चुके हैं. सत्यम तीन भाइयों में सबसे छोटा था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

