17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान समेत कई कार्यक्रम

जिला भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रहा है.

सीतामढ़ी. जिला भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जन-संपर्क अभियान चलाया गया. वहीं, नगर में घर-घर जाकर प्रधानमंत्री एवं मुख्य मंत्री द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर पहुंचाया गया. कार्यकर्ताओं के साथ साथ “चलो जीते हैं ” रथ भी चल रहा था. वहीं, पार्टी कार्यालय में दोपहर में जिला अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी जी जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया. इधर, भाजपा युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. सदर अस्पताल में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सेवा पखवाड़ा के तहत रक्त-दान किया. वहीं, रात्रि में जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर गरीब, असहाय व सोनीपत के रेलवे यात्रियों के बीच केक काटा गया और उन्हें खाना भी वितरित किया गया. प्रदर्शनी अवलोकन के बाद जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें जिले के ससौला -बसंतपट्टी मार्ग के चौड़ीकरण एवं मजबूती करण कार्य की स्वीकृति प्रदान के लिए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया गया. कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी बैद्यनाथ प्रसाद, जिला प्रभारी संजीव पांडेय, जिला महामंत्री सह सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक चुनचुन सिंह, संदीप राय, शिवनाथ प्रसाद, डॉ प्रवीण कुमार, महेंद्र कुमार व मीडिया प्रभारी रमण कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel