सीतामढ़ी. पुनौरा थाना क्षेत्र के भोरहा-पुनौरा सड़क पर पिकअप वैन की टक्कर से बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृतक की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के नरसामा गांव निवासी शंकर साह के 45 रामपुकार साह के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, रामपुकार साह जयगुरुदेव के एक कार्यक्रम से होकर बाइक से घर आ रहा था. इसी दौरान पिकअप वैन की ठोकर से वह जमीन पर गिरकर लहूलुहान हो गया. बाद में सदर अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. बेगूसराय से चोरी गयी बाइक के साथ वैशाली का युवक गिरफ्तार सोनबरसा. भुतही थाने की पुलिस ने भलुआहा गांव में छापेमारी कर बेगूसराय से चोरी गयी बाइक के साथ वैशाली जिले के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के महुआ बाजीतपुर गांव निवासी संजय राय के पुत्र अजय राय के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष चंद्रगुप्त कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने स्वीकार किया है कि उसने स्पलेंडर बाइक(बीआर09 एएम 9081) बेगूसराय से चोरी की है. आवश्यक कार्रवाई के बाद गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

