सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के बाजीतपुर शिवहर स्थित बरहरवा चौक के पास गुरुवार की अहले सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. ट्रक व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर हीं मौत गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भाग रहे ट्रक को दौड़कर पकड़ लिया. हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर आग जलाकर जाम कर दिया, जिससे आवागमन घंटों बाधित रहा. सूचना मिलते ही डुमरा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. ग्रामीणों का आरोप था कि बरहरवा चौक पर आए दिन दुर्घटना का केंद्र बना हुआ है, लेकिन दुर्घटना रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक की पहचान सुप्पी थाना क्षेत्र के रमनगरा गांव निवासी हंस बहादुर महतो के 29 वर्षीय पुत्र मधुकर महतो के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने प्रशासन से बरहरवा चौक को दुर्घटना-मुक्त बनाने हेतु शीघ्र कदम उठाने की मांग की है. शराब लदी टेंपो के साथ तीन गिरफ्तार पुपरी. मध निषेध विभाग की टीम ने भिट्ठामोड़ चेक पोस्ट के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 320 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक टेंपो व तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर डुमरा थाना क्षेत्र के धोबौली निवासी स्व लक्ष्मी साह के पुत्र राम प्रवेश कुमार, स्व मौजे साह के पुत्र प्रमोद कुमार साह व भैरोंकोठी निवासी लक्ष्मी महतो के पुत्र हरिकिशोर महतो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार आनंद कुमार के आवेदन पर मध निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

