बेलसंड. स्थानीय जगरनाथ सिंह महाविद्यालय के खेल मैदान परिसर में सोमवार को राजग गठबंधन का बेलसंड विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता व संचालन जदयू जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा ने किया. मुख्य अतिथि व जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पांचों घटक दल के कार्यकर्ताओं की एकता का मिसाल देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार स्वर्णिम विकास की ओर अग्रसर है. वर्ष 2005 से पूर्व व अब के बिहार में आकाश-जमीन का फर्क नजर हा रहा है. नीतीश कुमार के सेवाकाल में न्याय के साथ विकास की गंगा बह रही है. वर्तमान में पांच सौ करोड़ की विकास योजना पर काम चल रहा है. पहली बार मुख्यमंत्री द्वारा पंचायत में 50 फीसदी महिला आरक्षण दिया गया. प्रदेश में हर घर नल का जल, हर घर बिजली, सड़कों का जाल, वृद्धजन पेंशन को सौ से बढ़ाकर 11 किया गया. रसोइया, आशा, सेविका व जीविका दीदी का मानदेय बढ़ाया गया है. कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव का शंखनाद हो चुका है. 2020 की गलती को भूलते हुए 20025 में ऐतिहासिक जीत दिलानी है.– सजायाफ्ता व्यक्ति सुशासन की सरकार की बात करते हैं : तारकिशोर
पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा हमारे नेता जो कहते है, वो करते है. बिना नाम लिए कहा जो सजायाफ्ता व भ्रष्टाचार में लिप्त व्यक्ति जमानत पर बाहर है, वे सुशासन की सरकार बनाने की बात करते हैं. वहीं, मंत्री जनक राम ने अपना उदाहरण पेश करते हुए कहा कि यह सरकार दलित- शोषितों का उत्थान करने वाली है. सूबे में एक से बढ़ कर एक काम हुआ है और आगे भी होता रहेगा. लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि राजग सरकार एक करोड़ 67 लाख परिवारों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देकर बिहार की तस्वीर बदल दी है. रालोमो के अनंत कुमार ने कहा कि नवमी फेल व्यक्ति सीएम बनने का सपना देख रहे हैं. नीतीश कुमार द्वारा बनाए गए मेरिन ड्राइव पर डांस करने वाला सुशासन की बात करता है. मौके पर पूर्व सांसद कविता सिंह, रामकुमार शर्मा, विधायक पंकज मिश्रा, गायत्री देवी, विधान पार्षद रेखा कुमारी, पूर्व मंत्री रंजू गीता, पूर्व विधान पार्षद बैधनाथ प्रसाद, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष आशुतोष शंकर सिंह, जदयू नेता नागेंद्र सिंह, धीरज सिंह राठौर, लोजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकेश झा, हम जिलाध्यक्ष ब्रजेश मांझी, लोजपा जिला महासचिव मुकेश सिंह, शिवहर भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज कुमार, भाजपा नेता भाग्य नारायण शर्मा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जयमंगल कुशवाहा, भजपा नगर मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र वर्मा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रमाशंकर उर्फ चंचल, डॉ जीके झा, प्रवीण झा व परमानंद कुशवाहा समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

