24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नंगा कर जूतों की माला पहना बाजार में घुमाया, चॉकलेट चोरी के आरोप में बच्चों को मिली तालिबानी सजा

Bihar News: सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा ने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था. इसमें दुकानदार समेत तीन लोग चॉकलेट चोरी के आरोप में पांच बच्चों के साथ अमानवीयता करते देखे गए. विशेष टीम बनाकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Bihar News: सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी जिले से मानवता को शर्मसार करनेवाला मामला सामने आया है. मेजरगंज में एक किराना दुकानदार ने 5 बच्चों पर दुकान से चॉकलेट चुराने का आरोप लगाकर तालिबानी सजा दी है. दुकानदार ने गुरुवार को पांचों बच्चों को घर से बुलाकर पहले पीटा. इसके बाद उन्हें उनके कपड़े उतार कर जूते-चप्पल की माला पहनाई और चेहरे पर चूना पोत कर बाजार में घुमाया. आरोपी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया.

पीड़ित बच्चों की उम्र 10 से 12 साल

पीड़ित बच्चों की उम्र 10 से 12 साल के बीच है. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मलाही गांव निवासी दुकानदार नागेश्वर शर्मा, उसके बेटे प्रकाश कुमार और वीडियो बनानेवाले ग्रामीण कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीणों के अनुसार झंडा चौक स्थित किराना दुकान में बुधवार की रात चॉकलेट चोरी की घटना हुई थी. इसके बाद दुकानदार ने अपने बेटे के साथ मिलकर पांचों बच्चों को घर से बुलाकर अमानवीयता की. घटना से ग्रामीणों में जबर्दस्त आक्रोश है.

दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अमित रंजन ने सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों की धर-पकड़ की. एसपी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. पुलिस वीडियो वायरल करनेवाले को भी चिह्नित कर रही है. उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel