पुपरी. थाना क्षेत्र के बलहा मकसूदन गांव में पूर्व के विवाद को लेकर हुए मारपीट की घटना में जख्मी संतोष झा के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें स्थानीय उदित नारायण झा, उसकी पत्नी, विपिन झा, सत्येंद्र झा, कामोद झा, पीतांबर झा को नामजद आरोपी बनाया गया है. आवेदन में बताया है कि घटना के दिन वह दरवाजे पर था. उसी समय आरोपीगण हरवे हथियार से लैस होकर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया. जिस वजह से दोनों हाथ पैर टूट चुका है. ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंची, जिससे उसकी जान बच पायी है. चार दिसंबर को अपह्त लड़की टावर चौक से बरामद बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के एक गांव से अपह्त लड़की को पुलिस ने बाजपट्टी टावर चौक से सकुशल बरामद कर लिया. चार दिसंबर को उसका अपहरण किया गया था. इस संदर्भ में अपह्त लड़की के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अपर थानाध्यक्ष पूजा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस ने उक्त बरामदगी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

