10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उर्वरक की कालाबाजारी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : डीएम

जिले में यूरिया एवं खाद की कालाबाजारी की सूचना पर डीएम रिची पांडेय ने रविवार को समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.

सीतामढ़ी. जिले में यूरिया एवं खाद की कालाबाजारी की सूचना पर डीएम रिची पांडेय ने रविवार को समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने दो टूक शब्दों में कहा कि किसानों को समय पर और उचित दाम पर उर्वरक उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी को सभी प्रखंडों में उर्वरक की आपूर्ति और वितरण की दैनिक मॉनिटरिंग करने का सख्त निर्देश दिया. कहा कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि हर प्रखंड में किसानों को उनकी आवश्यकता अनुसार समय पर उर्वरक उपलब्ध हो. प्रखंड स्तर पर उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण किया जाए और निर्धारित मूल्य से अधिक पर बिक्री करने वाले विक्रेताओं पर तुरंत कार्रवाई की जाए. सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अपनी-अपनी कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट प्रतिदिन जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने तथा बॉर्डर से लगे इलाकों में विशेष सतर्कता रखने और वहां के उर्वरक विक्रेताओं की सूची तैयार कर उनकी गतिविधियों पर करीबी नजर रखने का उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया. डीएम ने यह भी कहा कि कालाबाजारी, जमाखोरी अथवा अधिक मूल्य पर बिक्री पाए जाने पर दोषी विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई करें. उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी से कहा कि प्रखंडवार उर्वरक आवंटन एवं वितरण की पूरी जानकारी के साथ पारदर्शिता सुनिश्चित करें.

— बैरगनिया केे प्रखंड कृषि पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण

बैठक में उपस्थित एसएसबी अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया कि बॉर्डर क्षेत्र में उर्वरक की अवैध ढुलाई एवं कालाबाजारी पर पैनी नजर रखें और कृषि विभाग से समन्वय कर दोषी तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करें. कार्य में लापरवाही बरतने पर बैरगनिया प्रखंड कृषि पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. डीएम ने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, यह हमारी प्राथमिकता है. उर्वरक की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ बिना किसी दबाव के कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. इस बैठक में एडीएम राजस्व संजीव कुमार के साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं सभी कृषि समन्वयक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel