सीतामढ़ी. बाल श्रम मुक्त पुनौरा थाना क्षेत्र निर्माण हेतु जन जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को जागरूकता मार्च का आयोजन किया गया. पुनौरा थाना से अंबेडकर चौक तक उक्त मार्च निकाला गया. पुलिस, जिला स्तरीय मानव तस्करी निरोध इकाई एवं एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) के तत्वावधान में उक्त जागरूकता मार्च का आयोजन सीनियर डीएसपी (हेडक्वार्टर) सह नोडल पदाधिकारी विशेष किशोर पुलिस इकाई मो नजीब अनवर के निर्देशन में किया गया. इस जागरूकता मार्च में पुलिस एवं छात्रों की भारी भागीदारी देखी गयी. इसका नेतृत्व पुलिस इंस्पेक्टर सह शाखा प्रभारी जिला स्तरीय मानव तस्करी निरोध इकाई सुशील कुमार सिंह एवं पुनौरा थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव के संयुक्त नेतृत्व में की गयी. जागरूकता मार्च में शामिल नगर सर्किल इंस्पेक्टर परशुराम सिंह, एससीएसटी थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक, साइबर थाना के अपर थानाध्यक्ष अनिल राम, महिला थानाध्यक्ष श्वेता स्वराज समेत अन्य कई लोग शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है