शिवहर: समाहरणालय मैदान में 29 अगस्त को 11 बजे से एतिहासिक होने वाले शिवहर विधानसभा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. जिसको लेकर पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा जी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उक्त शिवहर विधानसभा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने वाले मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण निषाद, जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बिहार सरकार के मंत्री नीरज सिंह बबलू, बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार का भव्य स्वागत किया जाएगा. साथ ही शिवहर विधानसभा के सभी 368 बूथ से 20- 20 भाजपा कार्यकर्ता को शिवहर विधानसभा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपील किया गया है.मौके पर जिला महामंत्री विनय कुमार सिंह, धर्मेंद्र पांडे, जिला मंत्री मनोज कुमार, मंडल अध्यक्ष पवन कुमार, महामंत्री रामनिवास कुमार, मुकेश सिंह, पंचायत अध्यक्ष चुनचुन झा, धर्मवीर कुमार, देवेंद्र महतो, आईटी सेल जिला संयोजक उत्तम पटेल, भिखारी सिंह, अति पिछड़ा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामस्वार्थ साह, पैक्स अध्यक्ष रंजन कुमार सिंह, आईटी सेल संदीप कुमार, जितेंद्र सिंह समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

