सीतामढ़ी. बेलसंड थाने की पुलिस टीम ने गश्ती के दौरान शुक्रवार की देर रात चंदौली तीनमुहानी के पास आर्म्स के साथ असम के एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान असम राज्य के ग्वालपाड़ा जिले के दुधनाई थाना क्षेत्र के ठेकाचु गांव निवासी नारायण दास के पुत्र रतन दास के रुप में की गयी है. बेलसंड एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार संदिग्ध व्यक्ति के पास से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस तथा एक मोबाइल बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त कार्रवाई की है. बताया है कि रात्रि करीब 10 बजे थानाध्यक्ष अपने पुलिस बल के साथ गश्ती पर थे. गश्ती के क्रम में रात्रि करीब 12.20 बजे थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि चंदौली तीनमुहानी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया है, जो अलग भाषा में बात कर रहा है तथा अवैध गतिविधि में संलिप्त होने की संभावना है. इस सूचना पर पुलिस टीम के पहंंचते ही वह भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस बल ने पकड़ लिया. इस संदर्भ में आर्म्स अधिनियम समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

