बेलसंड. थाने की पुलिस ने मंगलवार की शाम भोरहा गांव में शराब के नशे में हल्ला हंगामा कर रहे आरोपित विनोद महतो को गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष जंगो राम ने इसकी पुष्टि की है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अनुसूचित जाति अधिनियम मामले का आरोपित गिरफ्तार बेलसंड. स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम मामले में आरोपित संजय गुप्ता के पुत्र सूरज गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष जंगो राम ने बताया कि वह मामले में फरार चल रहा था. बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. घर को क्षतिग्रस्त करने व छिनतई का आरोप, प्राथमिकी रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के टिकौली गांव निवासी रामसकल महतो की पत्नी शैल देवी ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में मारपीट कर जख्मी कर दिये जाने एवं घर को क्षतिग्रस्त करने तथा छिनतई का आरोप लगाते हुये गांव के ही स्व परीक्षण महतो के पुत्र दिनेश महतो, दिनेश महतो की पत्नी रिंकू देवी, उमेश महतो की पुत्री रमीना कुमारी, उमेश महतो की पत्नी जिरती देवी, बैद्यनाथ महतो की पत्नी शीला देवी, उनकी पुत्री अनीता कुमारी, स्व परीक्षण महतो की पत्नी रामप्रीति देवी एवं स्व परीक्षण महतो के पुत्र बैद्यनाथ महतो को आरोपित किया है. मारपीट मामले में महिला ने दर्ज करायी प्राथमिकी रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के अनंत विशनुपुर निवासी लालु सहनी की पत्नी फूलन देवी ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने मारपीट कर जख्मी कर दिये जाने व छिनतई का आरोप लगाते हुये गांव के ही जुलम सहनी के पुत्र अकलु सहनी एवं अकलू सहनी की पत्नी अनीता देवी को आरोपित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

