डुमरा. समग्र शिक्षा के तहत शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में जिले के 1933 सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में सोमवार से वार्षिक परीक्षा शुरू हुई. इस परीक्षा में कक्षा एक से आठ तक के 6 लाख 41 हजार 900 छात्र-छात्रा शामिल होंगे. प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तो द्वितीय पाली दोपहर एक बजे से तीन बजे तक संचालित की गयी. परीक्षा के पहले दिन कक्षा एक व दो के लिए प्रथम पाली में मौखिक गणित तो द्वितीय पाली में मौखिक अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. बताया गया कि वर्ग एक एवं दो के बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन का स्वरूप पूर्व की तरह ही मौखिक होगा, जो विद्यालय के वर्ग शिक्षक के द्वारा संपन्न किया जायेगा. जबकि वर्ग तीन से आठ तक के बच्चों का लिखित मूल्यांकन प्रश्न पत्र के आधार पर होगा. प्रारंभिक विद्यालयों में परीक्षा संपन्न होने के बाद 29 मार्च को सभी विद्यालयों में पीटीएम (पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग) का आयोजन किया जायेगा. जिसमे छात्र-छात्राओं की प्रगति उनके अभिभावकों के साथ साझा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

