25.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : बेला में सड़क हादसे में युवक की मौत से भड़का गुस्सा, छह घंटे तक रोड जाम

सड़क दुर्घटना में शनिवार की शाम परिहार थाना क्षेत्र की परसा पंचायत के अधगाई गांव निवासी 35 वर्षीय संतोष मंडल की मौत हो थी.

परिहार. सड़क दुर्घटना में शनिवार की शाम परिहार थाना क्षेत्र की परसा पंचायत के अधगाई गांव निवासी 35 वर्षीय संतोष मंडल की मौत हो थी. इसके विरोध में रविवार को घटनास्थल बेला थाना के गांव विष्णुपुर टावर चौक के समीप ही शव को सड़क पर रख कर स्थानीय ग्रामीणों ने परिहार-भिस्वा पथ को जाम कर दिया, जिससे घंटों यातायात प्रभावित रही और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर, आक्रोशित ग्रामीण व मृतक के परिजनों ने मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. मालूम हो कि 17 मई शनिवार की शाम संतोष अपने ससुराल खैरवा से अपने घर के लिए निकला था. जैसे ही विष्णुपुर गांव के टावर चौक पहुंचा तभी अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप वैन के टक्कर से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची बेला थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया. रविवार की सुबह शव पोस्टमार्टम में से आने के बाद मृतक के परिजनों व घर में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. ग्रामीणों व परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया. जाम करीब छह घंटे तक रहा. सूचना पर बेला के प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार, परिहार थाना के पुअनि सुमित कुमार पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा करने लगे. काफी मुशक्कत के बाद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व समाजसेवी के द्वारा मुआवजा की राशि तय होने के बाद जाम हटाया गया.

— पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल

मृतक की पत्नी विनिया देवी सहित मृतक के तीनों बेटों व बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल था. पिता राम किशुन अपने बेटे का शव रखे टेंपो में बैठे आंखों से आंसू छलक रहे थे. वहीं, परिजनों ने बताया यह पिकअप विष्णुपुर गांव के ही विजय साह का था जो खुद ड्राइव कर रहा था, ग्रामीण होने के कारण घटना के बाद गांव में छुप गया और पिकअप घटना स्थल पर ही छोड़ दिया था. पिकअप को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है.

— कहते हैं अधिकारी

मृतक की पत्नी के बयान पर पिकअप वैन के चालक विजय साह पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन व बाइक जब्त कर लिया है.

पंकज कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, बेला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel