सुरसंड. एसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने रविवार की देर रात फोरलेन चौक के समीप एनएच 227 व एसएच 87 पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस अभियान से बाइक चालकों में हड़कंप मचा रहा. वहीं कार की डिक्की की भी जांच की गयी. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में चलाए गये इस अभियान में त्रुटिपूर्ण कागजात व बगैर हेलमेट के सफर कर रहे बाइक चालकों का कुल 22 हजार का ऑनलाइन चालान काटा गया. चालान कटे बाइक चालक सीतामढ़ी डीटीओ कार्यालय में जाकर जुर्माना की राशि जमा करेंगे. इस अभियान में अपर थानाध्यक्ष अचल अनुराग, प्रशिक्षु पुअनि अभिजीत सिंह, राजीव कुमार पांडेय, सअनि मदन कुमार व राकेश कुमार पुलिस बल के साथ शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है