14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाराज भाजपाइयों ने आक्रोश मार्च निकाल बथनाहा विधायक का पुतला जलाया

बाजार में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक अनिल कुमार राम के विरोध में कुआरी मदन गांव के राधा कृष्ण मंदिर से मेजरगंज बाजार तक आक्रोश मार्च निकालकर विधायक का पुतला जलाया.

मेजरगंज. बाजार में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक अनिल कुमार राम के विरोध में कुआरी मदन गांव के राधा कृष्ण मंदिर से मेजरगंज बाजार तक आक्रोश मार्च निकालकर विधायक का पुतला जलाया. भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सह पूर्व प्रखंड प्रमुख भगवत शरण सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने विधायक के विरोध में नारे लगाये. भाजपा नेताओं ने पांच वर्ष के कार्यकाल में विधायक पर पक्षपात व विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय नही रहने समेत कई गंभीर आरोप लगाये. अनिल कुमार को फिर से टिकट देने पर इसका खमियाजा भुगतने की चेतावनी दी गयी. मौके पर मंडल उपाध्यक्ष शिवराम सिंह, पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह रवि, सहकारिता प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश नंदन ठाकुर, पूर्व सरपंच नथुनी पासवान, पूर्व महामंत्री सुनील प्रभाकर, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रभाकर कुमार, वीरेंद्र राम, मनीष परमार, बंटी सिंह, शिव चंद्र पासवान, चंदुराम, ओम प्रकाश साह, सुकिंदर राम, दिवाकर सिंह, वीरेंद्र सिंह, सिकंदर पासवान, सविता देवी, रामकली देवी, लक्ष्मी साह, कमल साह व रोशन झा समेत दर्जनों लोग शामिल थे. इधर, भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने विधायक के खिलाफ निकाले गये आक्रोश रैली पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि तीन-चार लोगों द्वारा पैसा खर्च कर इस तरह का विरोध करवाया जा रहा है. उनलोगों की मंशा विधायक की प्रतिष्ठा धूमिल करना है. विरोध करने वाले कुछ लोगों को ठेकेदारी चाहिए था, जो नही मिला. कुछ लोग पार्टी में कोई पद नहीं मिलने से नाराज हैं.

बोले विधायक

सबका सम्मान करता हूं, बराबर उनलोगों से बातचीत व मुलाकात होती रहती है. कुछ लोग अपने खास प्रत्याशी को टिकट दिलाने को लेकर लोगों को उनके प्रति गुमराह कर रहे हैं. उनलोगों से बात कर उनकी शिकायतों को दूर करने का प्रयास करेंगे.

– अनिल कुमार राम, विधायक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel