सीतामढ़ी. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं सीतामढ़ी जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को सीतामढ़ी जिला के वांछित अपराधी राकेश राय गैंग के सक्रिय सदस्य अरूण भगत पिता महेन्द्र भगत साकिन उफरौलिया थाना महिन्दवारा जिला सीतामढ़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अरुण को रीगा (सीतामढ़ी) थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. सीएसपी लूट और हत्या की बना रहा था योजना बताया गया कि शातिर बदमाश अरुण भगत द्वारा अपने अन्य सहयोगी अपराधकर्मियों के साथ मिलकर रीगा थाना क्षेत्र के सोनार बाजार स्थित सीएसपी का रुपया लूटने एवं तीन लाख रुपये की सुपारी लेकर किसी व्यक्ति की हत्या करने की योजना बनाई जा रही थी. यह भनक लगने के बाद एसटीएफ की विशेष टीम एवं सीतामढ़ी जिला पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए अरुण को गिरफ्तार कर लिया गया. उक्त अपराधी के विरुद्ध सीतामढ़ी एवं शिवहर जिला के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कुल 15 कांड दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

