12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्कृष्ट उत्पादन वाले किसानों को कृषि विभाग करेगा पुरस्कृत

कृषि विभाग आत्मा के तत्वावधान में मंगलवार को संयुक्त कृषि भवन परिसर में दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला सह कृषि उत्पाद प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

डुमरा. कृषि विभाग आत्मा के तत्वावधान में मंगलवार को संयुक्त कृषि भवन परिसर में दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला सह कृषि उत्पाद प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता संजीव कुमार ने फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि यहां की मिट्टी जैव विविधता व विशिष्ट जलवायु मानव हितार्थ अनेक फसलों को फलने-फूलने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करती है. यह मेला किसानों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसके माध्यम से किसान एक ही जगह से विभिन्न उत्पादों के संबंध में जानकारी व संबंधित किसान से उनके अनुभव को प्राप्त कर सकते हैं. इस किसान मेला में विभिन्न विभागों एवं एफपीओ, प्रगतिशील किसान व विक्रेताओं के द्वारा 43 स्टॉल एवं कृषि से संबंधित उत्पाद में फल, फूल, प्रसंस्कृत उत्पाद व विभिन्न सब्जियों की लगभग 38 प्रदर्शों पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से उत्कृष्ट उत्पादन करने वाले किसानों के द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी. इस संबंध में डीएओ शांतनु कुमार ने बताया कि मेला में उत्कृष्ट उत्पादन वाले किसानों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इस मेले का मुख्य आकर्षण किसानों द्वारा उत्पादित उत्पादों की प्रदर्शनी व मखाना उत्पादन इकाई मॉडल का प्रदर्शन रहा. जिसमें सामान्य रूप से उत्पादित सब्जी, पॉली हाउस में उत्पादित सब्जी, मशरूम, फल, शहद, जाड़े के मौसमी फूलों के पौधे एवं औषधीय व सुगंधित पौधा का उत्पाद को शामिल किये गए. इस मेला के माध्यम से किसान भ्रमण कर उनसे संबंधित जानकारी एवं अनुभव प्राप्त किये. इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी मो नेयाज अहमद, सभी बीएओ, कृषि समन्वयक, बीटीएम, प्रखंड उद्यान अधिकारी व किसान सलाहकार समेत बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel