पुपरी. डीएम के निर्देश पर बुधवार को अनुमंडल एवं नगर परिषद प्रशासन की संयुक्त टीम ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. बुलडोजर के साथ अतिक्रमण हटाए जाने से अतिक्रमणकरियों में हड़कंप मच गया. एसडीएम गौरव कुमार व एएसपी सह डीएसपी सुनीता कुमारी के नेतृत्व में मधुबनी बस स्टैंड चौक से शुरू की गई. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ दुकानों व घरों के सामने लगाए गये टीन- करकट के शेड, बांस- बल्ले, स्टॉल व बोर्ड, पक्का निर्मित चबूतरा समेत अन्य अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़कर हटाया गया. यह कार्रवाई कर्पूरी चौक, सिनेमा रोड, मलंग स्थान तक किया गया. इसके बाद वापस कर्पूरी चौक से टावर चौक होते हुए नागेश्वर स्थान तक अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया. अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासनिक टीम जैसे-जैसे आगे बढ़ती गयी, अतिक्रमणकारियों में खलबली मचता रहा. अभियान के दौरान लोग खुद अतिक्रमण हटाते दिखे. इस क्रम में सड़क किनारे खड़ी बाइक समेत अन्य सामग्रियों को नगर कर्मी द्वारा जब्त कर ट्रैक्टर पर रखा गया. साथ ही एक दर्जन अतिक्रमणकारियों से 13000 हजार जुर्माना वसूल किया गया. करीब 3 घंटें तक यह अभियान चला. एसडीओ ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त रखना सभी की जिम्मेदारी है. हिदायत देते हुए कहा कि दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अभियान में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अविनाश कुमार, नप ईओ केशव गोयल, अपर निर्वाचन पदाधिकारी कृपाशंकर चौधरी, बीडीओ सुगंध सौरभ, चोरौत अनीत कुमार अमन, सीओ रामकुमार पासवान, थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार, दरोगा रंजीत कुमार, मणिकांत कुमार, नगर परिषद कर्मी रोहित झा, अमित रंजन, मनोज झा, इंद्रदेव कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

