10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गन्ना तौल के दौरान ड्राइवर से नाजायज वसूली की शिकायत पर होगी कार्रवाई

अगर गन्ना तौल के दौरान ड्राइवर से नाजायज पैसे की वसूली की शिकायत मिली तो चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक के विरुद्ध संबंधित थाने में एफआइआर दर्ज कराकर कार्रवाई की जायेगी.

सीतामढ़ी. अगर गन्ना तौल के दौरान ड्राइवर से नाजायज पैसे की वसूली की शिकायत मिली तो चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक के विरुद्ध संबंधित थाने में एफआइआर दर्ज कराकर कार्रवाई की जायेगी. इसको लेकर बिहार सरकार के ईंख आयुक्त अनिल कुमार झा ने सख्त लहजे में रीगा चीनी मिल प्रबंधन को निर्देशित किया है. उन्होंने विभागीय ईंख पदाधिकारी से कहा कि गन्ना समन्वय समिति की साप्ताहिक बैठक सुनिश्चित की जाए. ईंखोत्पादक संघ, रीगा की 16 नवंबर 2025 की कार्यकारिणी समिति द्वारा पारित मांग-पत्र पर ईंख आयुक्त की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई बैठक में उक्त आदेश जारी किए गए. संघ के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह एवं अन्य प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न मांगों पर बारी-बारी से चर्चा की गई. बैठक के दौरान किसानों के कई महत्वपूर्ण समस्याओं पर सहमति बनी और कई मुद्दे पर ईंख आयुक्त द्वारा सख्त आदेश जारी किए गए. जिसमें किसानों, ड्राइवर एवं वहलवानों के लिए सस्ते दर पर कैंटीन, पेयजल, मिल परिसर एवं केन यार्ड में पर्याप्त पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करने, गन्ना आपूर्ति के लिए कैलेंडर सिस्टम जारी कर आपूर्ति पर्ची तीन-चार दिन पहले उपलब्ध कराने, पर्चीधारी किसानों की सूची गांव के सार्वजनिक स्थल पर चिपकाने, धर्मकांटा लगाने, रीगा के प्रगतिशील किसानों का अंतर राज्य परिभ्रमण एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था करने, गन्ना विकास कार्यालय के लिए मकान ढूंढ़ने एवं मिल के अधिकारियों को किसानों से सुलभ विचारों का आदान-प्रदान करने, पूर्व की भांति ईंख मूल्य का साप्ताहिक भुगतान सुनिश्चित करने, गन्ना समन्वय समिति की साप्ताहिक बैठक करने, कोराजिन एवं मिशन को दोगुनी कीमत पर बेचने के विरुद्ध कार्रवाई करने, किसान भवन को व्यवस्थित एवं सुसज्जित करने जैसे मुद्दे प्रमुख थे. इस बैठक में विभागीय अधिकारी जेपीएन सिंह, ईंख पदाधिकारी सौरभ कुमार, बिस्मा के सचिव नरेश भट्ट, ईंख उत्पादक संघ के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह, प्रतिनिधि गुणानंद चौधरी, अजय कुमार सिंह, मोहन कुमार सिंह, मदन मोहन ठाकुर, ओमप्रकाश कुशवाहा एवं रामाशंकर राय शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel