सीतामढ़ी. विजिलेंस की छापेमारी के कारण जिला पुलिस के दामन पर दाग लगने को लेकर एसपी अमित रंजन ने महिला पुलिस पदाधिकारी पर सीधी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. शनिवार को विजिलेंस की छापेमारी में होमगार्ड जवान जोगीन्दर साह की गिरफ्तारी के बाद से सब इंस्पेक्टर रचिता भारती भूमिगत हो गई है. उनका मोबाइल भी बंद है. बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहने के कारण रचिता भारती के इस अनुशासनहिनता को एसपी ने गंभीरता से लिया है. पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि विजिलेंस से रिपोर्ट मंगाया जा रहा है. इसके अलावा महिला थानाध्यक्ष को सब इंस्पेक्टर रचिता भारती के अनुपस्थिति को लेकर रिपोर्ट मांगा गया है. दोनों रिपोर्ट आने के बाद सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इधर, महिला थानाध्यक्ष का कहना है कि भूमिगत दारोगा ने छुट्टी लेने से संबंधित आवेदन व्हाटसएप पर भेजकर अपना मोबाइल बंद कर लिया है. वरीय पदाधिकारियों को इससे अवगत करा दिया गया है. इसके अलावा विजिलेंस को शिकायत करने वाले आवेदक ने अनुसंधानकर्ता रचिता भारती के खिलाफ शिकायत की थी. जमादार ममता कुमारी को निर्दोष है. वह अपने कर्तव्य का बेहतर पालन करती है. –क्या है मामला शनिवार को महिला थाना में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान को शनिवार की दोपहर निगरानी विभाग की एक टीम के द्वारा 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. वहीं इस मामले में कथित आरोपित एसआई रचिता भारती अतिक्रमण ड्यूटी से फरार हो गयी थी. गिरफ्तार होमगार्ड जवान की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के धुम्मा गांव निवासी जोगीन्दर साह के रूप में किया गया. बताया गया कि गत 4 दिसंबर 25 को महिला उत्पीड़न के एक मामले में महिला थाना में दर्ज एक मामले में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गयी थी. पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी. निगरानी की एक टीम ने जांच के बाद दोपहर में महिला थाना में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

