तरियानी : तरियानी प्रखंड में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो बीएलओ पर कार्रवाई की गई है. प्रखंड विकास पदाधिकारी जूही कुमारी ने बताया कि बीएलओ 273 रेणु कुमारी (आंगनबाड़ी सेविका, विशंभरपुर) एवं बीएलओ 244 मुकेश कुमार (शिक्षक, अटकोनी) को कार्य में उदासीन पाया गया है.
बीडीओ जूही कुमारी ने स्पष्ट किया कि यदि निर्धारित समय सीमा में सुधार नहीं हुआ तो और कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने चेतावनी दी कि आगे किसी भी बीएलओ या पर्यवेक्षक की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

