सीतामढ़ी. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार द्वारा बिहार के विकास में किए गए कार्यों की जानकारी दी. स्थानीय श्री होटल में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हुसैन ने कहा कि यहां मां जानकी का मंदिर बनने जा रहा है, यह सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश की उपलब्धि है. मंदिर के लिए सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने संसद में आवाज उठाया था. सीएम भी सहयोग किए है. यहां रेलवे का विकास हुआ है. यह जिला भविष्य में सबसे आगे जाने वाला है.
पीएम नरेंद्र मोदी को बिहार से अधिक लगाव है. तभी तो वे 11 वर्षों में 53 बार बिहार आए और 14 लाख करोड़ से अधिक राशि विकास कार्यों के लिए दिए है. 23 अगस्त को पीएम ने गयाजी में 13 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किया. कहा कि बेगूसराय में गंगा नदी के सिमरिया घाट पर 1870 करोड़ से एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चौड़ा पुल का उद्घाटन हुआ है. पटना में एयरपोर्ट व चौसा में थर्मल पावर का उद्घाटन हुआ है. सीतामढ़ी में मंदिर बनने के बाद एक दिन एयरपोर्ट भी बनेगा. पूर्णिया में एयरपोर्ट तैयार है. छह नए बन रहे है. मुजफ्फरपुर में कैंसर का अस्पताल बन रहा है. 13 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बना है. कई अन्य बन रहे है. पटना में मेट्रों चालू है, तो कई जगहों पर मेट्रो का काम जारी है. बिहार में मखाना व फूड प्रोसेसिंग यूनिट एवं 5000 बेड का पीएमसीएच बन रहा है.
— 50 लाख युवाओं को मिली नौकरी
सीएम नीतीश कुमार अबतक 50 लाख युवाओं को नौकरी दे चुके है. लक्ष्य एक करोड़ का है. 125 यूनिट बिजली फ्री होते ही राजद की बती गुल हो गई. पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 कर दिया गया है. डोमिसाइल नीति लागू कर दी गई है. नौकरी में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण लागू है. 8000 पंचायतों में मैरेज हॉल बन रहा है.राहुल गांधी के पीछे नारा लगाते है तेजस्वी
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजद के एक सीट के लिए 20 कैंडिडेट है. कांग्रेस के पास वर्कर ही नहीं है. कहा कि राहुल गांधी के पीछे तेजस्वी सिर्फ नारा लगाते है. किसी जिला में राहुल से पूछा गया कि बिहार में सीएम के कैंडिडेट तेजस्वी होंगे, तो वे कन्नी काट गए. राहुल गांधी भी तेजस्वी को सीएम कैंडिडेट बनाने को तैयार नहीं है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा, नगर विधायक मिथिलेश कुमार, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता, पार्टी नेता प्रिंस तिवारी, चुनचुन सिंह व दीपलाल बघेला समेत अन्य मौजूद थे. बॉक्स मेंडायनामाईट से कम नहीं युवा मोर्चा
राजद नेता राघवेंद्र सिंह कुशवाहा द्वारा सांसद देवेश चंद्र ठाकुर का घर डायनामाइट से उड़ा देने की धमकी पर श्री शाहनवाज ने कहा हमारा युवा मोर्चा खुद डायनामाइट है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

