21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के दो डीसीएलआर ने एक साथ राज्य में हासिल किया प्रथम स्थान

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने गत 28 व 29 नवंबर को पटना में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में दो दिवसीय कार्यशाला प्रशिक्षण सत्र सह समीक्षा बैठक आयोजित किया था.

डुमरा. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने गत 28 व 29 नवंबर को पटना में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में दो दिवसीय कार्यशाला प्रशिक्षण सत्र सह समीक्षा बैठक आयोजित किया था. इस राज्य स्तरीय समीक्षा में सभी जिलों के भूमि सुधार उप समाहर्ताओं (डीसीएलआर) द्वारा पिछले तीन महीनों में किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान सीतामढ़ी जिला राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ उभरा, जहां एक साथ दो डीसीएलआर ने विभिन्न श्रेणियों में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला प्रशासन की कार्यकुशलता को नए आयाम दिए.

— बीएलडीआर वादों के निष्पादन में पुपरी अव्वलपिछले तीन माह में बिहार भूमि विवाद निराकरण अधिनियम के अंतर्गत डीसीएलआर पुपरी डॉ अनंत द्वारा कुल 55 वादों का सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया. उनके उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर पुपरी अनुमंडल ने पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया. यह उपलब्धि क्षेत्र में भूमि विवादों के त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी निपटारे की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

— दाखिल-खारिज अपील वादों में सीतामढ़ी सदर अव्वल

दाखिल-खारिज अपील वादों के निराकरण में डीसीएलआर सीतामढ़ी सदर अमित राज ने पिछले तीन माह में 1265 मामलों का निष्पादन कर पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इतनी बड़ी संख्या में अपील वादों का समयबद्ध निपटारा प्रशासन की प्रतिबद्धता व अधिकारियों की कार्यक्षमता का प्रत्यक्ष प्रमाण है. दाखिल-खारिज अपील वादों में चौथे स्थान पुपरी डीसीएलआर पुपरी डॉ अनंत द्वारा दाखिल-खारिज अपील वादों में 375 आदेश पारित किए गए, जिसके आधार पर उन्हें राज्य में चौथा स्थान प्राप्त हुआ हैं. जिले में भूमि विवादों के शीघ्र एवं पारदर्शी निपटारे को लेकर डीएम रिची पांडेय द्वारा लगातार समीक्षा एवं मॉनिटरिंग की जाती रही है. उनकी स्पष्ट प्राथमिकताओं, समयबद्ध लक्ष्य निर्धारण व अधिकारी एवं कर्मियों को दिए गए त्वरित निर्देशों का यह परिणाम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel