रीगा. थाना क्षेत्र के बगही गांव के वार्ड नंबर सात निवासी लालबाबू राय की पत्नी पूनम देवी ने थाना में आवेदन देकर घर में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में लिखा है कि बीती रात हम सभी लोग खाना खाकर घर में सो रहे थे. इसी बीच ग्रामीण नूनू सिंह पिता अजय सिंह घर में घुसकर, अटैची तोड़कर, कीमती जेवर निकाल लिया. सोने का टीका, नथिया, मंगलसूत्र एवं कान के जेवर के अलावे 17 हजार रुपए नगद लेकर जब वह जाने लगा. खट-खट की आवाज सुनने के बाद हमलोग जग गया, तो नुनु सिंह को भागते हुए देखा. हम सभी पकड़ने का प्रयास किया तब तक अंधेरे का लाभ लेकर वह भागने में सफल रहा. 6.525 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार बैरगनिया. थाने की पुलिस टीम ने नगर के मुख्य पथ स्थित पुरानी स्टेट बैंक के समीप छापेमारी कर 6.525 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नगर के भकुरहर वार्ड नंबर 20 निवासी गौरीशंकर साह के पुत्र रामनाथ साह के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने इसकी पुष्टि की है. तस्करी में प्रयुक्त उसकी बाइक भी जब्त की गयी है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

