सीतामढ़ी. जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. बैरगनिया में एक बड़े व्यवसायी की हत्या के मामले में फरार चल रहे शत्रुघ्न उर्फ कलिया को पुलिस ने दबोच लिया. इसके अलावा, डुमरा से सरोज राय गैंग के कुख्यात बदमाश दिलशाद को भी गिरफ्तार किया गया. दिलशाद वर्ष 2019 में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी की हत्या के मामले में वांछित था और उस समय एके-56 के साथ पकड़ा गया था. पुलिस को इन दोनों अपराधियों की लंबे समय से तलाश थी. डीएसपी सदर रामकृष्ण ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से इस सफलता की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस छापेमारी अभियान में महिंद्रा थाना अध्यक्ष रणवीर झा और बैरगनिया थाना की एसआई कविता कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है. यह घटना पुलिस की सतर्कता और अपराधियों के खिलाफ उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. इससे स्थानीय जनता में सुरक्षा की भावना और मजबूत होगी. दोनो गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमा दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है