बथनाहा. सहियारा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना क्षेत्र के डिहठी गांव में छापेमारी कर छापेमारी कर आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे आरोपित मो नसरुल्ला के पुत्र ओसामा अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार ने बताया कि जुलाई 2023 में थाना क्षेत्र के डिहठी गांव में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया था, जिसमें ओसामा संलिप्त पाया गया था. मामले में वह फरार चल रहा था. –547 बोतल नेपाली सौंफी शराब व टेंपो जब्त बथनाहा. थाने की पुलिस ने प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित खाद्यान्न गोदाम के समीप एक टेंपो से 547 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद किया गया. हालांकि, तस्कर भागने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार, एएसआई दिनेश कुमार के नेतृत्व में निकली गश्ती टीम प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित खाद्यान्न गोदाम के समीप एक बीआर-30, एफ 8794 नंबर की टेंपो की जांच की, तो इतनी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नेपाली सौंफी शराब बरामद हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

