सीतामढ़ी/सोनबरसा जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के लालबंदी से सोनबरसा बॉर्डर जाने वाले रिंग बांध स्थित पीपल के पेड़ के पास अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे के आसपास की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान सोनबरसा गांव निवासी हरिनारायण मंडल के 22 वर्षीय पुत्र ऋषि मंडल के रूप में की गयी है. डायल 112 पुलिस टीम खून से लथपथ युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल के लिए निकली, किंतु परिजन निजी अस्पताल ले जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी. 48 घंटे के अंदर बाजपट्टी में एमए की छात्रा प्रिया के बाद दिनदहाड़े ऋषि मंडल की हत्या से लोग सकते में हैं. चौक-चौराहों पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये जा रहे हैं. एसपी कार्यालय ने घटना के पुष्टि करते हुए बताया गया है कि मृतक ऋषि पर आर्म्स एक्ट व पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में कुल चार आपराधिक मामले दर्ज हैं.
बताया गया है कि युवक के सिर व आसपास तीन गोलियां लगी है. सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ टू आशीष आनंद व थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है. पुलिस ने पंचनामा बनाकर सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. पुलिस के अनुसार, मृतक आपराधिक प्रवृत्ति का था. उसके विरुद्ध सोनबरसा थाने में आर्म्स एक्ट, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में कुल चार मामले दर्ज हैं. प्रेम-प्रसंग को लेकर हत्या की बात सामने आयी है. मृतक के भाई गौतम कुमार ने बताया कि गांव के विजय मंडल, संजय मंडल व उसका ममेरा भाई ने हत्या को अंजाम दिया है. पूर्व से भाई को हत्या की धमकी दी जा रही थी. युवक की मौत से मां कलिया देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

