रीगा (सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र की सिरौली द्वितीय पंचायत के हरिहरपुर के वार्ड नंबर 10 में युवक का शव अपने ही घर में मिलने से सनसनी फैल गई. उसकी पहचान मेहीलाल सिंह के पुत्र एकलव्य कुमार (30) के रूप में हुई है. एकलव्य की गर्दन पर रस्सी का निशान पाया गया है. उसकी एक आंख भी फोड़ दी गई है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि बचाव में हमलावरों के हमले से उसकी आंख फूट गई होगी. उसके बाद रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी गई है. घटना बीती रात की है.
जमीन विवाद में हत्या का आरोप
उसकी मां सुमित्रा देवी ने जमीन विवाद में अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है. सुमित्रा देवी के अनुसार बीती रात पड़ोस में पूजा में शामिल होने गयी थी. लौटने पर पुत्र को मरा हुआ पाया. सूचना पर पुलिस ने आवश्यक जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसकी मां ने बताया कि एकलव्य कुमार दो रोज पूर्व ससुराल गया था. पत्नी अपने मायके में है. वहां से आने के बाद एकलव्य और उसकी मां घर में थे. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ रामकृष्णा भी पहुंचे. उन्होंने बारीकी से घटनास्थल की जांच के साथ सुराग तलाशने के लिए पूछताछ की. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि घटना को लेकर पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

