14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेजरगंज थाना के रघुनाथपुर में युवक की गला रेतकर हत्या

थाना के बसबिट्टा पंचायत के रघुनाथपुर में गुरुवार की देर रात गला रेत कर हत्या कर दी गई. सुबह सड़क के किनारे शव देखकर लोगों ने स्थानीय पुलिस को खबर दी.

मेजरगंज. थाना के बसबिट्टा पंचायत के रघुनाथपुर में गुरुवार की देर रात गला रेत कर हत्या कर दी गई. सुबह सड़क के किनारे शव देखकर लोगों ने स्थानीय पुलिस को खबर दी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ललित कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजे दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान बाजपट्टी थाना के बाजितपुर निवासी स्व मनोज साह के 30 वर्षीय पुत्र पप्पू साह के रूप में की गई है. वह अपने नाना राम इकवाल साह के यहां दशहरा में पूजा देखने आया था. गुरुवार की रात वह झंडा देखकर अपने चचेरा मामा अमरेश कुमार के साथ उसके छत पर सोया था. सुबह उसकी लाश घर के सामने पड़ी मिली. अमरेश घर से फरार है. पुलिस ने शक पर अमरेश के पिता प्रभु साह एवं पत्नी जानकी देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. समाचार लिखे जाने तक प्रथमिकी दर्ज नही हुई थी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम से घर पर पप्पू का शव आते ही हाहाकार मच गया. मृतक के पीछे पत्नी के अलावा तीन बेटियां हैं. जिनके सामने जीवकोपार्जन की समस्या हो गई है. पप्पू साह परदेश जाकर रोजी-रोटी का काम करता था. जिससे उसकी आजीविका चलती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel