रीगा. थाना क्षेत्र के कुशमारी गांव में मंगलवार को स्नान के क्रम में पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के ही वार्ड नंबर 17 निवासी रामजी राउत के 22 वर्षीय पुत्र संतोष राउत के रुप में की गयी है. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस टीम पहुंंचकर पंचनामा तैयार किया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. पंचायत के मुखिया प्रेमचंद कुमार ने इसकी पुष्टि की है. वहीं, सरकार से मृतक के परिजन को पर्याप्त मुआवजे की मांग की है. जानकारी के अनुसार, संतोष राउत अपने साथियों के साथ गांव से सटे पश्चिम दक्षिण कोना स्थित पोखर में साथियों के साथ स्नान करने गया था. स्नान करने के दौरान अपने साथियों के साथ पोखर में स्नान करने लगा. पोखर के ऊंचे किनारे से पानी में छलांग लगाया. छलांग लगाने के बाद पानी के अंदर गया और वह पानी से निकल नहीं सका. अगल-बगल के लोगों ने खोजबीन किया, परंतु पता नहीं चला. बाद में गांव के लोगों के आने के बाद उसका शव मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है