13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

दरभंगा-रक्सौल रेलखंड पर हरपुरवा रेलवे गुमटी के पास रविवार की सुबह ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी.

बाजपट्टी. दरभंगा-रक्सौल रेलखंड पर हरपुरवा रेलवे गुमटी के पास रविवार की सुबह ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान हरपुरवा पंचायत के गेनपुर गांव निवासी लालबाबू चौधरी के पुत्र राजेश कुमार(30 वर्ष) के रुप में की गयी है. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस टीम पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. बताया गया है कि युवक मॉर्निंग वॉक में निकला था. थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने बताया कि मृतक के परिजन द्वारा अबतक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो जख्मी, मुजफ्फरपुर रेफर पुपरी. पुपरी-नानपुर मुख्य पथ में ओवरब्रिज पर बाइक के आमने सामने के टक्कर में दो व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी पुपरी निवासी मो इमरान के पुत्र मो जिशान व यदुपट्टी निवासी मो नजीर हुसैन के पुत्र समीर हुसैन जख्मी को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां जख्मी दोनों व्यक्ति को चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel