सीतामढ़ी
. सहियारा थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात मटियार कला गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास से छापेमारी कर आर्म्स के साथ एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के मटियार कला गांव निवासी पंकज कुमार के रुप में की गयी है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने गुरुवार को प्रेेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है. बताया गया है कि गिरफ्तार बदमाश के पास से एक देसी कट्टा तथा जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध पूर्व से सहियारा व सुप्पी थाना में आपराधिक मामला दर्ज है. इस संदर्भ में थाने में आर्म्स अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कार्रवाई टीम में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, पुअनि सुमित कुमार व सशस्त्र बल शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

