शिवहर: बिजली बिल जमा न करने के कारण जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए हैं, उनके लिए एक राहत भरी खबर है. जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने घोषणा की है कि पांच सितंबर से जिले में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा. इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को किस्तों में बकाया बिल जमा करने की सुविधा देना और उनके कटे हुए कनेक्शन को फिर से जोड़ना है. इसके लिए 11 टीमों का गठन किया गया है. डीएम ने कहा कि यदि किसी उपभोक्ता को लगता है कि उनके बिल में कोई गलती है, तो उसे शिविर में ठीक किया जाएगा. यह पहल उन उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण है जो मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. डीएम ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इन शिविरों का लाभ उठाकर अपने कनेक्शन दोबारा चालू कराएं. बिजली से संबंधित शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर 1912 और फ्यूज कॉल सेंटर नंबर 9264456402 पर संपर्क किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

