सीतामढ़ी : शहर के बसवरिया मुहल्ले में सोमवार की देर शाम कुछ युवकों ने मिल कर अमन कुमार 21 वर्ष नामक छात्र को चाकू मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसे शहर स्थित डाॅ वरूण कुमार के निजी क्लिनिक में भरती कराया गया हैं. जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई हैं. अमन मूल रूप से सोनबरसा थाना के रजवाड़ा गांव का रहने वाला हैं.
वह शहर के किशोर होटल में कमरा लेकर रहता हैं. वहीं गोयनका काॅलेज में बीबीए की पढाई करता हैं. बसवरिया में उसके मौसा का घर हैं. वहीं उसका भगीना भी रहता हैं. अमन के मौसा-मौसी बाहर गये हुये हैं. लिहाजा वह इन दिनों मौसा के घर पर रह रहा हैं. रविवार को मुहल्ले के कुछ युवकों