बैरगनिया : बैरगनिया के चर्चित ठेकेदार सह पूर्व पार्षद राजीव गौतम उर्फ राजा बाबू हत्याकांड में शूटर समेत साजिश में शामिल अन्य लोगों की तलाश में बैरगनिया पुलिस लगातार पसीने बहा रहीं है. एक ओर जहां पुलिस की टीम बैरगनिया में छापेमारी कर रहीं है, वहीं दूसरी ओर नेपाल के रौतहट जिले में नेपाल पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर रहीं है. सोमवार को भी पुलिस की छापेमारी जारी रहीं.
Advertisement
शूटर की तलाश में छापेमारी
बैरगनिया : बैरगनिया के चर्चित ठेकेदार सह पूर्व पार्षद राजीव गौतम उर्फ राजा बाबू हत्याकांड में शूटर समेत साजिश में शामिल अन्य लोगों की तलाश में बैरगनिया पुलिस लगातार पसीने बहा रहीं है. एक ओर जहां पुलिस की टीम बैरगनिया में छापेमारी कर रहीं है, वहीं दूसरी ओर नेपाल के रौतहट जिले में नेपाल पुलिस […]
इधर, पूरे बैरगनिया की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. नियमित गश्ती के साथ जगह-जगह वाहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में सोमवार को एक दर्जन वाहन जब्त किये गये. इसी बीच रीगा के पूर्व भाजपा विधायक मोती लाल प्रसाद ने बैरगनिया के व्यवसायियों को संगठित करने की बात कहीं है. उन्होंने कहा है कि अब वे नियमित रूप से बैरगनिया में कैंप कर व्यवसायियों को सुरक्षा देंगे, साथ ही अपराधियों से लोहा लेंगे. उन्होंने कहा है कि अब व्यवसायियों को डरने की जरूरत नहीं है. उधर, राजाबाबू की हत्या की साजिश सीतामढ़ी जेल में रचे जाने का खुलासा होने के बाद इलाके में हड़कंप है.
मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गये पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना के पदुमकेर खरिहनिया निवासी मो सद्दाम व बैरगनिया थाना के पचटकी यदु निवासी राकेश झा द्वारा किये गये खुलासे के बाद पुलिस जेल में बंद अपराधी की गतिविधि पर भी नजर बनाये हुए है.
साथ ही शूटर के अलावा पार्षद के रिश्तेदार की तलाश में लगी है. बताते चले की 27 मार्च को नगर के मेन रोड स्थित महारानी साड़ी शो रूम में राजा बाबू को गोली मार जख्मी कर दिया था. जिन्हें इलाज के लिये सीतामढ़ी शहर के निजी क्लिनिक में भरती कराया गया था. जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया था. 29 मार्च की सुबह इलाज के दौरान पटना के पारस अस्पताल में राजा बाबू की मौत हो गयी थी. राजा बाबू पर हमले के विरोध में लगातार तीन दिन तक बैरगनिया बाजार बंद रहा था. इधर, पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर राकेश व सद्दाम को गिरफ्तार किया. जहां दोनों ने रंगदारी वसूली में राजा बाबू के बाधक बनने को लेकर हत्या की साजिश रचने का खुलासा किया. वहीं साजिश में शामिल अन्य लोगों के नाम का भी खुलासा किया.
इसके आधार पर पुलिस की छापेमारी जारी है.
राजा बाबू हत्याकांड
बैरगनिया के अलावा नेपाल के रौतहट में भी छापेमारी जारी
शातिर सद्दाम समेत दो को गिरफ्तार कर पुलिस भेज चुकी है जेल
— साजिश में वार्ड पार्षद के रिश्तेदार का नाम सामने आने के बाद हड़कंप
— बैरगनिया की सुरक्षा बढ़ी, जगह-जगह छापेमारी, चल रहा सघन वाहन तलाशी अभियान
नियमित भजन-कीर्तन संचालित कराने का निर्णय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement