कंपनी को 50 हजार रुपये की क्षति पहुंचाने का ठोका दावा
Advertisement
कनीय विद्युत अभियंता ने दर्ज करायी प्राथमिकी
कंपनी को 50 हजार रुपये की क्षति पहुंचाने का ठोका दावा बाइक चोरी की प्राथमिकी सीतामढ़ी जेल में रची गयी थी चर्चित ठेकेदार राजा बाबू की हत्या की साजिश बैरगनिया (सीतामढ़ी) : बैरगनिया के चर्चित ठेकेदार सह पूर्व पार्षद राजीव गौतम उर्फ राजा बाबू की हत्या की साजिश सीतामढ़ी जेल में रची गयी थी. पूर्वी […]
बाइक चोरी की प्राथमिकी
सीतामढ़ी जेल में रची गयी थी चर्चित ठेकेदार राजा बाबू की हत्या की साजिश
बैरगनिया (सीतामढ़ी) : बैरगनिया के चर्चित ठेकेदार सह पूर्व पार्षद राजीव गौतम उर्फ राजा बाबू की हत्या की साजिश सीतामढ़ी जेल में रची गयी थी. पूर्वी चंपारण के पताही थाना के पदुमकेर खरिहनिया निवासी मो सद्दाम ने जेल में बंद अपराधियों के साथ मिल कर हत्या की साजिश रची थी. पटना हाइकोर्ट से जमानत पर निकलने के बाद नेपाल के रौतहट जिले के एक कम उम्र के शूटर को 50 हजार में हत्या के लिए तैयार किया था. इस साजिश में बैरगनिया नगर पंचायत के एक वार्ड पार्षद का रिश्तेदार भी शामिल था. इसका खुलासा जेल भेजे गये मो सद्दाम व बैरगनिया थाने के पचटकी यदु निवासी राकेश झा ने पुलिस के समक्ष अपने इकबालिया बयान में किया है.
बताया है कि जुलाई 2016 में सद्दाम ने बैरगनिया के किराना व्यवसायी पवन टिबरेवाल से चार लाख की रंगदारी मांगी थी. व्यवसायी ने इसकी जानकारी राजा बाबू को दे दी . उसके बाद राजा बाबू ने पुलिस से मिल कर उसके प्लान को फेल कर दिया. उलटे उन लोगों को जेल जाना पड़ा. जेल जाने के बाद बदमाशों ने जेल में बंद अन्य शातिर अपराधियों से मिल कर प्लान बनाया कि जबतक राजा बाबू जिंदा रहेगा तब तक बाजार के व्यवसायियों से रंगदारी वसूलना मुश्किल है. निर्णय लिया गया कि जेल से निकलने के बाद हर हाल में राजा बाबू को ठिकाने लगा देना है.
सद्दाम व राकेश ने नंदवारा पेट्रोल पंप के संचालक से भी दो लाख की रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर पेट्रोल पंप को उड़ाने का प्लान था. पेट्रोल पंप को उड़ाने के लिए ही मो सद्दाम अपने सहयोगी प्रदीप साह के साथ ग्रेनेड व पिस्टल लेकर
सीतामढ़ी जेल में
अपने गांव से चला था. राजा बाबू ने पुलिस के साथ मिल कर दोनों को गिरफ्तार करवा दिया. जेल में ही नेपाल के एक कम उम्र के शूटर का चयन किया गया. 50 हजार में जेल में बंद एक शातिर ने शूटर से इसकी डील करायी थी.
उधर, नगर पंचायत के एक वार्ड पार्षद के रिश्तेदार ने पुलिस की एक्टिविटी की जानकारी बदमाशों को देने का जिम्मा लिया. इसी बीच हाइकोर्ट से जमानत पर निकलने के बाद बदमाशों ने नगर के डबलू मारवाड़ी व प्रदीप टिबरेवाल से फिर रंगदारी मांगी. जिसमे एक लाख रुपये मिले भी. इसी बीच राजा बाबू फिर व्यवसायियों के साथ खड़ा हो गये. बदमाशों का सारा खेल बिगाड़ दिया. सद्दाम ने होली के खर्च के लिये नगर के डॉ प्रदीप जायसवाल से चार लाख की रंगदारी पांच मार्च को नेपाली मोबाइल से मांगी थी.
आठ मार्च को रंगदारी की राशि वसूलने आये उसके दो गुर्गे प्रमोद साह व मुकेश को भी राजा बाबू ने पुलिस से मिल कर पकड़वा दिया. इस गिरफ्तारी ने बदले की आग में घी डाल दिया. लिहाजा नाराज बदमाशों ने शूटर को नेपाल के रौतहट जिले से लाकर बैरगनिया में रखा. चार-पांच दिन तक रेकी करने के बाद 27 मार्च को नगर के मेन रोड स्थित महारानी साड़ी शो रूम में राजा बाबू को गोली मार दी. इससे घायल राजा बाबू की मौत इलाज के दौरान 29 मार्च को पटना के पारस अस्पताल में हो गयी.
थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि शूटर समेत इस साजिश में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी जारी है.
राजाबाबू हत्याकांड में गिरफ्तार कर जेल भेजे गये सद्दाम व राकेश ने इकबालिया बयान में किया खुलासा
रंगदारी वसूली में बाधक बन रहे थे राजा बाबू
राजा बाबू ने ही जुलाई 2016 में ग्रेनेड के साथ सद्दाम को उसके एक सहयोगी के साथ कराया था गिरफ्तार
जेल के भीतर ही सद्दाम ने अन्य अपराधियों के साथ मिल कर रची थी हत्या की साजिश
हाइकोर्ट से जमानत पर निकलने के बाद दिया वारदात को अंजाम
बैरगनिया के एक वार्ड पार्षद का रिश्तेदार भी साजिश में शामिल
नेपाल के रौतहट जिले के एक शूटर को 50 हजार रुपये देकर करायी राजा बाबू की हत्या
शूटर व तीन अन्य साजिशकर्ताओं की तलाश में छापेमारी जारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement