सुरसंड : सीतामढ़ी-सुरसंड एनएच 104 के जमुरा लचका के पास गुरुवार को दिनदहाड़े आर्म्स के बल पर बदमाशों ने एक नेपाली युवक की बाइक, नगद, पर्स, मोबाइल ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन के कागजात लूट लिये.
वहीं बदमाशों ने युवक की पिटायी भी की. घटना के बाद बदमाश बाइक लेकर फरार हो गये. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सुरसंड पुलिस ने घटना की जांच की. वहीं घटना की बाबत पड़ोसी देश नेपाल के महोत्तरी जिले के हलखोरी गांव निवासी रंजीत कुमार साह के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की प्राथमिकी सुरसंड थाने में दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार रंजीत अपने घर से सीतामढ़ी आया था और गुरुवार को वह अपनी हीरो स्पेलेंडर बाइक नंबर ज 6 प-6875 पर सवार होकर सीतामढ़ी से अपने घर नेपाल लौट रहा था. इसी बीच एनएच 104 पथ के जमुरा लचका के पास बदमाशों कनपट्टी में पिस्टल सटा कर बाइक, नगदी, मोबाइल, पर्स, ड्राइविंग लाइसेंस व बाइक का ऑनर बुक लूट लिया. वहीं मारपीट कर बदमाश बाइक लेकर फरार होने में कामयाब रहे.