डुमरा कोर्ट : जालसाजी के एक मामले में अधिवक्ता मधुशंकर सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में स्थानीय व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओं ने बुधवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया.
Advertisement
न्यायिक कार्य से अलग रहे जिले के अधिवक्ता
डुमरा कोर्ट : जालसाजी के एक मामले में अधिवक्ता मधुशंकर सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में स्थानीय व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओं ने बुधवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया. जिला विधिज्ञ संघ एवं जिला अधिवक्ता संघ के साथ अधिवक्ता लिपिक संघ भी बहिष्कार में शामिल हैं. अधिवक्ता के कार्य बहिष्कार से न्यायिक कामकाज नहीं हो […]
जिला विधिज्ञ संघ एवं जिला अधिवक्ता संघ के साथ अधिवक्ता लिपिक संघ भी बहिष्कार में शामिल हैं. अधिवक्ता के कार्य बहिष्कार से न्यायिक कामकाज नहीं हो सका. न्यायालय की कार्यवाही प्रारंभ होने के पहले से हीं पक्षकार गण अपने-अपने मुकदमे में पैरवी को लेकर न्यायालय पहुंचे, जिन्हें निराश लौटना पड़ा. बहिष्कार में दोनों संघ के अध्यक्ष क्रमश: जयदेव झा, अखिलेंद्र नाथ वर्मा, सचिव आशुतोष कुमार वर्मा, अमर कुमार मिश्रा, मो नसुरुद्दीन, अरविंद कुमार, शोभा कुमारी, रमेश कुमार, राकेश झा, समीर तेजस्वी, देव कुमार, दयाशंकर, लक्ष्मण मंडल, रवींद्र कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह समेत दर्जनों अधिवक्ता शामिल थे.
अधिवक्ताओं ने किया न्यायिक कार्य का बहिष्कार: बेलसंड. अधिवक्ता मधुशंकर सिंह को जेल भेजे जाने के विरोध में जिला अधिवक्ता संघ के आह्वान पर अनुमंडल अधिवक्ता संघ ने बुधवार को न्यायालय का बहिष्कार किया. वहीं, अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से खुद को अलग रखा. मौके पर नरेंद्र सिंह, शिव कुमार झा, निरंजन श्रीवास्तव, सुरेश गौतम समेत दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement