सीतामढ़ी : प्रभात खबर की ओर से आगामी 22 जनवरी को शहर स्थित श्री राधा-कृष्ण गोयनका कॉलेज में आयोजित कवि सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
Advertisement
कवि सम्मेलन में हास्य-व्यंग्य से लोटपोट होंगे श्रोता
सीतामढ़ी : प्रभात खबर की ओर से आगामी 22 जनवरी को शहर स्थित श्री राधा-कृष्ण गोयनका कॉलेज में आयोजित कवि सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. खास बात यह है कि उक्त तिथि को बिहार दिवस रहने के कारण कवियों ने हास्य-व्यंग्य से श्रोताओं को पूरी तरह लोटपोट करने का मन बना लिया […]
खास बात यह है कि उक्त तिथि को बिहार दिवस रहने के कारण कवियों ने हास्य-व्यंग्य से श्रोताओं को पूरी तरह लोटपोट करने का मन बना लिया है. कार्यक्रम को सफल तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक सहयोग भी प्रभात खबर को प्राप्त हो रहा है. जानकी की जन्मभूमि से शुरू कवि सम्मेलन का समापन चंपारण की धरती पर होगा.
प्रभात खबर परिवार की ओर से यथासंभव सभी लोगों को आमंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा अखबार व सोशल मीडिया के माध्यम से आमंत्रण दिया जा रहा है. यहां बता दे कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसी तरह के पास की आवश्यकता नही है. इसके मौके पर प्रभात खबर के ईकाई प्रबंधक निर्भय सिन्हा व संपादक शैलेंद्र कुमार के अलावा संस्था के वरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. अलग-अलग प्रांत से आये कवि वीर रस, शृंगार रस,
हास्य व व्यंग्य के जरिये 22 मार्च की शाम को हसीन व यादगार बनायेंगे. हास्य कवि सम्मेलन में लाफ्टर चैलेंजर फेम मुंबई के दिनेश बावरा व मध्य प्रदेश के अशोक सुंदरानी, टीवी शो लपेटे में नेता जी फेम पद्धमिनी शर्मा, राजस्थान के अशोक चरण व उत्तर प्रदेश के हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में उत्तर बिहार के लिये मुख्य प्रायोजक शेरा होजियरी व स्थानीय मुख्य प्रायोजक की भूमिका में सामाजिक कार्यकर्ता सह संगठन सचिव बिहार प्रदेश जनता दल यू के रामेश्वर महतो है.
जबकि स्थानीय प्रायोजक के रूप में विधान पार्षद दिलीप राय, जिप उपाध्यक्ष देवेंद्र साह, रालोसपा नेता पंकज कुमार मिश्रा व सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक मिश्रा शिशु, यूडीएसवाइ गुरूकुल डिग्री कॉलेज डुमरा सीतामढ़ी, होटल शिव-सूर्या, तिरहुत डायग्नोस्टिक सेंटर, फुलवारी द किड्स होम, हेलेंस स्कूल, एमजीएन स्कूल, सेक्रेड हर्ट, सीतामढ़ी सेंट्रल स्कूल, संत जोसेफ स्कूल, गंगा बैट्री व चर्चित चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार, के अलावा कई प्रमुख हस्तियां व संस्थान का सहयोग हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement