मेजरगंज : मेजरगंज एसएफसी गोदाम अवैध कर्मियों के जिम्मे है. एजीएम अक्सर गायब रहते है, जबकि गोदाम का संचालन वैसे दो लोग कर रहे है जिनका विभाग से कोई संबंध नहीं है. इनमें एक एजीएम के गांव का है. दोनों को मजदूरी पर खुद एजीएम ने तैनात कर रखा है.
Advertisement
कर्मचारी के बदले बाहरी कर रहा एसएफसी गोदाम का संचालन
मेजरगंज : मेजरगंज एसएफसी गोदाम अवैध कर्मियों के जिम्मे है. एजीएम अक्सर गायब रहते है, जबकि गोदाम का संचालन वैसे दो लोग कर रहे है जिनका विभाग से कोई संबंध नहीं है. इनमें एक एजीएम के गांव का है. दोनों को मजदूरी पर खुद एजीएम ने तैनात कर रखा है. एजीएम के गायब रहने के […]
एजीएम के गायब रहने के कारण जहां दोनों अवैध कर्मी डीलरों को अनाज देने में मनमानी करते है,
वहीं गलत लोगों को भी अनाज दे देते हैं. इसका खुलासा सोमवार को बीडीओ सुमन सिंह के गोदाम के औचक निरीक्षण के दौरान हुआ. बीडीओ श्री सिंह ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय स्थित एसएफसी के गोदाम का औचक निरीक्षण किया. अपराह्न दो बजे किये गये निरीक्षण के दौरान गोदाम के सहायक गोदाम प्रबंधक प्रशांत कुमार अनुपस्थित पाये गये.
डोर स्टेप डिलेवरी सहायक सुधीर सिंह ने बीडीओ को बताया कि एजीएम की तबीयत खराब है. इतना सुनते ही बीडीओ बिफड़ पड़े. बीडीओ ने कहा कि उन्होंने जब-जब गोदाम का निरीक्षण किया है, एजीएम नदारद मिले है. निरीक्षण के दौरान बीडीओ को गोदाम का स्टॉक पंजी भी नहीं मिला. जांच के क्रम में गोदाम में अनाधिकृत रूप से दो लड़कों के कार्य करने की सूचना मिली. इनमें एक मधु कुमार के छुट्टी पर होने की जानकारी मिली. जबकि दूसरा श्रवण कुमार जो एजीएम के गांव का है, वह मिला. श्रवण गोदाम में उठाव व वितरण का काम देखता है.
बीडीओ द्वारा श्रवण कुमार से यह पूछे जाने पर कि उसे काम पर किसने रखा है तो श्रवण ने तुरंत पलटवार करते हुए कहा – आप कौन होते हैं पूछने वाले? मुझे एजीएम साहब ने रखा है वहीं बतायेंगे. निरीक्षण में गोदाम में रखे चावल और गेहूं में कीड़े पाये गये. बीडीओ ने डोर स्टेप डिलेवरी सहायक सुधीर सिंह को उक्त चावल-गेहूं को साफ कराने व आगत-निर्गत का रिपोर्ट प्रतिदिन शाम पांच बजे तक प्रखंड कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया. बीडीओ श्री सिंह ने बताया की निजी व्यक्ति से सरकारी काम लेना गंभीर मुद्दा है. यह अपराध की श्रेणी में आता है.
बताया कि डुमरी कला के पंसस नवीन सिंह, जन वितरण प्रणाली विक्रेता सुशील कुमार सिंह व डीलर संघ के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने आवेदन देकर अवैध कर्मी के जरिये गोदाम का संचालन कराने व डीलरों को कम खाद्यान्न देने की शिकायत के आलोक में उन्होंने गोदाम का औचक निरीक्षण किया. जिसमें आरोप सही साबित हुए है.
गोदाम में स्टॉक पंजी का नहीं मिलना भी गंभीर बात है. बताया कि तमाम मुद्दों का उल्लेख करते हुए एजीएम समेत संबंधित लोगों पर कार्रवाई के लिए एसएफसी के जिला प्रबंधक को अनुशंसा की जायेगी. वहीं डीएम को भी प्रतिवेदन भेजा जायेगा.
एजीएम अक्सर रहते गायब, अवैध कर्मी करते गोदाम का संचालन
बीडीओ के निरीक्षण में मेजरगंज एसएफसी गोदाम के संचालन का सच हुआ उजागर
निरीक्षण के दौरान एजीएम मिले गायब
— गोदाम का संचालन करते मिला एजीएम के गांव का एक अवैध कर्मी
— गोदाम में मिला सड़ा चावलव गेहूं
— एजीएम के खिलाफ होगी कार्रवाई की अनुशंसा : बीडीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement