सीतामढ़ी : नोटबंदी से आम जनता को हो रही परेशानी को लेकर कांग्रेस के भारत बंद कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर रविवार की शाम संयुक्त विपक्षी दल की ओर से शहर में मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस जानकी स्थान से निकल कर मेहसौल चौक पहुंचा. जुलूस में शामिल लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में नारेबाजी की.
जुलूस के समापन के पश्चात कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला, भाकपा के जयप्रकाश राय, माकपा के मदन राय एवं माले के सुरेश बैठा ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि हम कालेधन के पक्षधर नहीं हैं, बल्कि बिना विकल्प के नोटबंदी से आम जनता को हो रही कठिनाइयों के खिलाफ हैं. सत्येंद्र कुमार तिवारी, सीताराम झा, मो अफाक खान, परवेज आलम अंसारी, शिवशंकर शर्मा, नितेश मिश्रा, डॉ मोबिनुल हक, संजय कुमार, अंजारूल हक तौहीद, वीरेंद्र कुशवाहा, शम्स शाहनवाज, ताराकांत झा, डॉ भुवनेश्वरी मिश्र, भाकपा के राजकिशोर राय, राजकिशोर ठाकुर, रामबाबू सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.