7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत बंद की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस

सीतामढ़ी : नोटबंदी से आम जनता को हो रही परेशानी को लेकर कांग्रेस के भारत बंद कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर रविवार की शाम संयुक्त विपक्षी दल की ओर से शहर में मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस जानकी स्थान से निकल कर मेहसौल चौक पहुंचा. जुलूस में शामिल लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध […]

सीतामढ़ी : नोटबंदी से आम जनता को हो रही परेशानी को लेकर कांग्रेस के भारत बंद कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर रविवार की शाम संयुक्त विपक्षी दल की ओर से शहर में मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस जानकी स्थान से निकल कर मेहसौल चौक पहुंचा. जुलूस में शामिल लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में नारेबाजी की.

जुलूस के समापन के पश्चात कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला, भाकपा के जयप्रकाश राय, माकपा के मदन राय एवं माले के सुरेश बैठा ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि हम कालेधन के पक्षधर नहीं हैं, बल्कि बिना विकल्प के नोटबंदी से आम जनता को हो रही कठिनाइयों के खिलाफ हैं. सत्येंद्र कुमार तिवारी, सीताराम झा, मो अफाक खान, परवेज आलम अंसारी, शिवशंकर शर्मा, नितेश मिश्रा, डॉ मोबिनुल हक, संजय कुमार, अंजारूल हक तौहीद, वीरेंद्र कुशवाहा, शम्स शाहनवाज, ताराकांत झा, डॉ भुवनेश्वरी मिश्र, भाकपा के राजकिशोर राय, राजकिशोर ठाकुर, रामबाबू सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

रेलवे में हाइअलर्ट बढ़ायी गयी सुरक्षा
बंद के मद्देनजर रेलवे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रेलवे विजिलेंस सीआइबी द्वारा जारी पत्र के आलोक में आरपीएफ द्वारा हाजीपुर जोन के सभी रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सीआइबी के ट्रेनों में तोड़फोड़ की जताई गई आशंका के आलोक में रेलवे को हाईअलर्ट कर दिया गया है. इसके तहत स्टेशन, ट्रेन व रेलवे ट्रैक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आरपीएफ उप निरीक्षक चंदन कुमार सिंह ने बताया कि सीआइबी के रिपोर्ट के आधार पर रेलवे की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. उधर, जीआरपी प्रभारी शशि कपूर ने बताया है कि वरीय अधिकारियों के निर्देश के आलोक में स्टेशन, सवारी व एक्सप्रेस गाड़ियों के अलावा रेलवे ट्रैक में पड़ने वाले पुल-पुलिया, ट्रैक ज्वाइंटर, विचरण क्षेत्र व प्लेटफार्म पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें