मंगल पाठ करतीं सुहागिन महिलाएं.
Advertisement
धूमधाम से राणी सती दादी का मना जन्मोत्सव
मंगल पाठ करतीं सुहागिन महिलाएं. सीतामढ़ी : नगर के कोट बाजार स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में आयोजित दादी जी का जन्मोत्सव श्रद्धा और विश्वास के साथ बुधवार की देर रात संपन्न हो गया. इस अवसर पर मंदिर परिसर और दादी के गर्भगृह को रंगीन बल्बों व विभिन्न प्रकार के फूलों से सुसज्जित किया […]
सीतामढ़ी : नगर के कोट बाजार स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में आयोजित दादी जी का जन्मोत्सव श्रद्धा और विश्वास के साथ बुधवार की देर रात संपन्न हो गया. इस अवसर पर मंदिर परिसर और दादी के गर्भगृह को रंगीन बल्बों व विभिन्न प्रकार के फूलों से सुसज्जित किया गया था. आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी राजेश कुमार सुंदरका ने बताया कि जन्मोत्सव का शुभारंभ पाठ से हुआ और सुहागिन महिलाओं ने अपने पति और परिवार के दीर्घायु की कामना के लिए दादी को प्रसन्न करने के लिए दादी का मनुहार किया.
इस बीच आधुनिक ढंग से जन्मोत्सव मनाते हुए केक भी काटा गया. सुंदर व मीठे भजनों के साथ दादी को प्रसन्न करते हुए दादी की पूजा अर्चना की गयी. पाठ और भजन से मंदिर में भक्ति की रसधारा बहती रही. पूरे परिसर का माहौल भक्तिमय मना रहा. मंदिर माता के जयकारे से गुंजता रहा. पूजा पंडित मदन लाल शर्मा व पंडित श्याम ने की. भक्तों ने सुख,
शांति व समृद्धि की देवी का दर्शन कर उनके आशीर्वाद प्राप्त किया. समापन के पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. महोत्सव को सफल बनाने में अध्यक्ष राजकुमार जालान, दीपक बंसल, अरविंद जालान, सुरेश लच्छीरामका, अनिल चमड़िया, गौरव मस्करा, रेखा मोहता, चंचल बजाज, पूनम जालान, श्वेता सिकारिया, मनीषा लच्छीरामका समेत बड़ी संख्या में दादी भक्तों ने योगदान दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement