7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सख्ती बढ़ी तो पहनने लगे हेलमेट

नियम. बाइक पर पीछे बैठनेवालों के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य बाइक चालक करने लगे पालन डुमरा : बाइक चलाने वालों के लिए हेलमेट अनिवार्य है. यह पुराना कानून है. बावजूद अभी भी बड़ी संख्या में बाइक चालक बिना हेलमेट के ही बाइक चलाते नजर आते है. ऐसे चालकों से पुलिस जुर्माना वसूल करती है. […]

नियम. बाइक पर पीछे बैठनेवालों के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य

बाइक चालक करने लगे पालन
डुमरा : बाइक चलाने वालों के लिए हेलमेट अनिवार्य है. यह पुराना कानून है. बावजूद अभी भी बड़ी संख्या में बाइक चालक बिना हेलमेट के ही बाइक चलाते नजर आते है.
ऐसे चालकों से पुलिस जुर्माना वसूल करती है. अब सरकार एक नया नियम लागू की है. यह कि बाइक पर पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट लगाना है. अन्यथा जुर्माना भरना पड़ेगा. कल तक बाइक चालक मात्र एक हेलमेट को लेकर पेसोपेश में थे तो अब अगर अपनी बाइक पर पीछे किसी को बैठाते हैं तो उन्हें दो हेलमेट की व्यवस्था करनी होगी.
इसमें कोई आनाकानी नहीं चलने वाली है. इस मामले पर सरकार पूरी सख्त हो गयी है. शराबबंदी की तरह पुलिस का अधिकांश ध्यान इन दिनों बाइक चालकों पर ही है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सख्ती
बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका के आलोक में आदेश जारी किया है. उसी आदेश पर परिवहन विभाग की प्रधान सचिव सुजाता चर्तुवेदी ने डीएम, एसपी व डीटीओ को पत्र भेज दोपहिया वाहन चालकों व पीछे बैठी सवारी के लिए हेलमेट की अनिवार्यता को कठोरता से लागू कराने का निर्देश दिया है. पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि वर्ष 2015 में सड़क दुर्घटना में 904 बाइक चालक व 1084 बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति की मौत हो गयी थी.
सरकार के आदेश पर अमल हुआ तेज
बाइक पर बिना हेलमेट का पीछे बैठा युवक .प्रतिदिन दर्जनों से जुर्माना :अब पुलिस को वाहन चेकिंग करने व कागजात में कमी पाये जाने पर जुर्माना वसूल करने का अधिकार दे दिया गया है. हर चौक-चौराहों पर हाथ में रसीद थामे चार-पांच पुलिस कर्मी दिख जा रहे है. एक-एक बाइक की चेकिंग की जा रही है और कमी पाये जाने पर जुर्माना वसूल किया जा रहा है. प्रतिदिन जिले में दर्जनों बाइक चालकों से आर्थिक दंड वसूल किया जा रहा है. खासकर हेलमेट लगाकर बाइक नहीं चलाने वाले जुर्माना भर रहे है. हालांकि पुलिस के सख्ती के बाद धीरे-धीरे हेलमेट लगाने वालों की संख्या बढ़ रही है. यही सख्ती आगे भी बरकरार रही तो निकट भविष्य में सड़क पर एक भी बाइक चालक बिना हेलमेट के नहीं दिखेंगे.
सरकार के आदेश को पालन कराना प्राथमिकता: डीटीओ चितरंजन प्रसाद ने बताया कि सरकार के आदेश को कठोरता से पालन कराया जायेगा. सड़क सुरक्षा की होने वाली बैठक में इस बिंदु पर चर्चा की जायेगी. हेलमेट की जांच वाहन चेकिंग के साथ प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें