मेजरगंज (सीतामढ़ी) : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात माधोपुर एसएसबी कैंप के जवानों ने सोमवार की शाम अवैध हथियार के साथ एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार देवराज कुमार पिता राम किशोर प्रसाद विशंभरपुर ननकार गांव का रहनेवाला है. उसके पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व दो मोबाइल बरामद किया गया है.
Advertisement
नेपाल सीमा पर हथियार के साथ एसपीओ धराया
मेजरगंज (सीतामढ़ी) : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात माधोपुर एसएसबी कैंप के जवानों ने सोमवार की शाम अवैध हथियार के साथ एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार देवराज कुमार पिता राम किशोर प्रसाद विशंभरपुर ननकार गांव का रहनेवाला है. उसके पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व दो मोबाइल बरामद किया […]
एसएसबी 20 वीं बटालियन के सेनानायक एचबीके सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक नेपाल की ओर से हथियार लेकर आनेवाला है.
सूचना पर सीमा पर विशेष नाका लगा कर चेकिंग शुरू की गयी. इस दौरान पिलर संख्या-335 के पास तलाशी के दौरान उसे दबोच लिया गया. सेनानायक श्री सिंह के अलावा उप सेनानायक धीरज कुमार व सहायक सेनानायक राजन कुमार सिंह ने पकड़े गये युवक से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि वह मेजरगंज थाना में एसपीओ के रूप में कार्यरत है. उसके खिलाफ किसी थाना में कोई मामला दर्ज है और न ही कोई आपराधिक
नेपाल सीमा पर
रिकॉर्ड है. बताया जाता है कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसने उक्त हथियार रखे थे. एसएसबी के अधिकारी ने बताया कि अवैध हथियार के साथ बॉर्डर क्रॉस करना अपराध है. पूछताछ के बाद उसे अगली कार्रवाई के लिए थाना को सौंप दिया गया.
एसएसबी ने की कार्रवाई
देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व दो मोबाइल जब्त
मेजरगंज थाना में कार्यरत है एसपीओ देवराज कुमार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement