अभियान में शिवहर जिले की तीन पंचायतें भी शामिल
Advertisement
”74 के लोग संगठन” के बैनर तले हुई बैठक
अभियान में शिवहर जिले की तीन पंचायतें भी शामिल सीतामढ़ी व शिवहर को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग सीतामढ़ी : 74 के लोग संगठन के बैनर तले नगर स्थित लोहिया आश्रम में एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता रघुनाथ प्रसाद ने की. बैठक में सर्वसम्मति से जिले के पांच ग्राम पंचायतों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का […]
सीतामढ़ी व शिवहर को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग
सीतामढ़ी : 74 के लोग संगठन के बैनर तले नगर स्थित लोहिया आश्रम में एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता रघुनाथ प्रसाद ने की. बैठक में सर्वसम्मति से जिले के पांच ग्राम पंचायतों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया. इनमें चार पंचायतों के मुखिया ने इस अभियान में शामिल होने की स्वीकृति दी है. जिसमें नानपुर प्रखंड का जानीपुर, पुपरी प्रखंड का रामनगर बेदौल, सोनबरसा प्रखंड का सिंहवाहिनी तथा सुर संड प्रखंड का हनुमाननगर पंचायत शामिल है. इसके अलावा रीगा प्रखंड के सिरौली पंचायत का सर्वसम्मति से चयन किया गया. शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड के कुअमा, डुमरी कटसरी प्रखंड के फुलकाहां तथा हरनहिया पंचायत के मुखिया ने भी अभियान को स्वीकृति दी है.
बैठक में चार सूत्री प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिसमें सीतामढ़ी व शिवहर जिलों को सूखाग्रस्त घोषित करने, किसानों के कृषि ऋण पर ब्याज माफ करने, दोनों जिलों में किसानों से ऋण वसूली शीघ्र बंद करने तथा बिहार में फसल बीमा लागू करने की मांग शामिल हैं. बैठक का संचालन डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा ने किया. मौके पर वीरेंद्र प्रसा द सिंह, संयोजक डॉ रमाशंकर प्रसाद, उमाशंकर सिंह, चितरंजन कुमार, प्रो जितेंद्र कुमार वर्मा, राजकिशोर लहरी, शंभु सिंह, लालजी प्रसाद कक्कड़, रतन कुमार झा, कौशल किशोर सिंह, रघुनाथ चौधरी, शंकर बैठा, चंद्रशेखर कुमार, डॉ शशिरंजन, राम छबीला ठाकुर समेत कई जेपी सेनानी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement